1 ; π चार्ट के लिए वृत्त के केन्द्रीय कोण का मान होता है-
(a) 90 °
(b) 180°
(c) 270°
(d) 360°
उत्तर -(d)
2. यथा प्राप्त आँकडे किसे कहते हैं ?
(a) संगठित आँकडे
(b) असंगठित आँकडे
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(b)
3. द्वि-दंड आलेख किसे कहते हैं ?
(a) एक-दंड वाले आलेख
(b) चित्रों के निरुपण को
(c) आँकड़ो के दो समूहों को एक साथ दर्शाने वाला दंड आलेख
(d) (a) और (b) दोनों
उत्तर-(c)
4. किस प्रकार के आँकडे वर्गीकृत आँकडे कहलाते हैं ?
(a) 10
(b) 11-11
(c) 10-20
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(c)
5. एक दिन में बच्चे द्वारा व्यतीत किया गया समय वृत आलेख न. 5 में दिखाया गया है:- सोने में व्यतीत किए गए घंटों में त्रिज्यखंड का आनुपातिक भाग कितना होगा ?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/5
(d) 1/2
उत्तर-(a)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
6. आँकडें किसे कहते हैं ?
(a) एकत्रित की गई सूचनाएँ
(b) एकत्रित की गई वस्तुएं
(c) चित्रालेख
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(a)
7. एक पासे को एक बार फेंकने पर प्राप्त परिणाम होगा-
(a) 2,
(b) 4,
(c) 6,
(d) 12. .
उत्तर-(c)
8. एक सिक्के को एक बार उछालने पर चित्त आने की प्रायिकता क्या होगी ?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/5
(d) 1/2
उत्तर-(d)
9. आँकड़ों को निरूपण इनमें से किसके द्वारा नहीं होता-
(a) आयत चित्र,
(b) वर्ग चित्र,
(c) दंड आलेख,
(d) द्वि दंड आलेख
उत्तर-(b)
10. एक सिक्के को एक बार उछालने पर पट आने की प्रायिकता क्या होगा ?
(a) 1/3
(b) 1/4
(c) 1/5
(d) 1/2
उत्तर-(d)
11. आँकड़ें 2, 4, 8, 9, 5, 6, , 3, 2, 5 का परिसर क्या होगा ?
(a) 7
(b)
(c) 9
(d) 10
उत्तर-(b)
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
12. संख्या 2, 4, 8, 9, 5, 6, 1, 3, 2, 5 का परिसर है-
(a) 8,
(b) 6,
(c) 9
(d) 5.
उत्तर-(a)
13. एक दंड आलेख में आंकडों का निरुपण किस प्रकार किया जाता है ?
(a) चित्रों के संकेत द्वारा
(b) समान चौड़ाई के दंडों के द्वारा
(c) दो दंडों के चित्रण द्वारा
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर-(b)
14. वर्ग अंतराल 20-30 का वर्ग चिहन — होगा।
(a) 25
(b) 20
(c) 30
(d) 50
उत्तर-(a)
15. वर्ग अंतराल 20-40 का वर्ग चिहन होगा-
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
उत्तर-(c)
16. दो सिक्के को एक साथ उछालने पर प्राप्त परिणाम होगा-
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
उत्तर-(b)