Class 8 Math MCQs Chapter – 6 वर्ग और वर्गमूल

 


1. वह सबसे छोटी पूर्ण संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 72 को भाग पर यह एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए और उस पूर्ण वर्ग संख्या का वर्गमूल भी बताइए ?

(a) 2 , 4

(b) 4 , 8

(c) 2 , 6

(d) 4 , 5

उत्तर-(c)

 

2. वह सबसे छोटी वर्ग संख्या ज्ञात कीजिए जो 3 , 4 प्रत्येक से विभाजित हो जाए !

(a) 36

(b) 25

(c) 72

(d) 100

उत्तर-(a)

 

3. वह सबसे छोटी पूर्ण संख्या ज्ञात कीजिए जिससे 20 को गुणा करने पर यह एक पूर्ण वर्ग संख्या बन जाए और उस पूर्ण वर्ग संख्या का वर्गमूल भी बताइए ?

(a) 5 , 10

(b) 4, 8

(c) 3 , 9

(d) 5 , 15

उत्तर-(a)

 

4. वह सबसे छोटी वर्ग संख्या ज्ञात कीजिए जो 4 , 10 प्रत्येक से विभाजित हो जाए !

(a) 200

(b) 50

(c) 20

(d) 100

उत्तर-(d)

 

5. संख्या 215 में कम से कम कितना जोड़ा जाए कि पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो जाए और प्राप्त पूर्ण वर्ग संख्या का वर्गमूल भी ज्ञात करें !

(a) 10 , 15

(b) 15 , 10

(c) 5 , 11

(d) 15 , 15

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

उत्तर-(a)

 

6. 0.49 दशमलव संख्या का वर्गमूल ज्ञात करो !

(a) 0.8

(b) 0.9

(c) 0.7

(d) 0.5

उत्तर-(c)

 

7. 1.44 दशमलव संख्या का वर्गमूल ज्ञात करो !

(a) 1.3

(b) 1.2

(c) 1.1

(d) 1.5

उत्तर-(b)

 

8. 6.25 दशमलव संख्या का वर्गमूल ज्ञात करो !

(a) 2.5

(b) 1.5

(c) 1.3

(d) 2.6

उत्तर-(a)

 

9. संख्या 86 में से क्या न्यूनतम संख्या घटाई जाए कि पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो और प्राप्त पूर्ण वर्ग संख्या का वर्गमूल भी ज्ञात करें !

(a) 5 , 4

(b) 4 , 6

(c) 5 , 9

(d) 5 , 7

उत्तर-(c)

 

10. संख्या 20 में कम से कम कितना जोड़ा जाए कि पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो जाए और प्राप्त पूर्ण वर्ग संख्या का वर्गमूल भी ज्ञात करें !

(a) 5 , 6

(b) 5 , 5

(c) 4 , 6

(d) 7 , 5

उत्तर-(b)

 

11. 496 का वर्गमूल होगा-

(a) 8,

(b42,

(c4,

(d48,

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

उत्तर-(c)

 

12. किसी वर्ग कि भुजा कि लम्बाई ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल 121 m2 है !

(a) 10 m

(b) 9 m

(c) 12 m

(d) 11

उत्तर-(d)

 

13. 90000 का मान क्या है ?

(a) 30,

(b300,

(c90,

(d8

उत्तर-(b)

 

14संख्या 40 में से क्या न्यूनतम संख्या घटाई जाए कि पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त हो और प्राप्त पूर्ण वर्ग संख्या का वर्गमूल भी ज्ञात करें !

(a) 5 , 4

(b) 4 , 6

(c) 6 , 4

(d) 7 , 3

उत्तर-(b)

 

15. एक माली 100 पौधों को बगीचे में इस तरह लगाना चाहता है कि पंक्तियों कि संख्या और पंक्ति में पौधों कि संख्या समान हो संख्या ज्ञात करें !

(a) 12 , 10

(b) 10 , 12

(c) 10 , 10

(d) 15 , 10

उत्तर-(c)

 

16. 0.25 का वर्गमूल होगा-

(a) 5

(b5.0

(c0.5

(d0.25.

उत्तर-(c)

 

17. 1764 का वर्गमूल होगा-

(a) 42,

(b24,

(c28,

(d52

उत्तर-(a)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

18. 256/441 का वर्गमूल होगा-

(a) 21/16

(b) 16/21

(c) 13/9

(d) कोई नहीं ।

उत्तर-(b)

 

19. 8100 का वर्गमूल होगा-

(a) 900,

(b90,

(c9,

(d) संभव नहीं

उत्तर-(b)

 

20. एक कक्षा में 51 विधाथी है ! पी . टी . के अभ्यास के लिए पंक्तियों और काॅॅलम की संख्या समान रखने के लिए कितने विधाथी को इस व्यवस्था से बाहर रखना होगा ?

(a) 3

(b) 2

(c) 5

(d) 4

उत्तर-(b)

 

21. 900 का वर्गमूल होगा-

(a) 3,

(b30,

(c300,

(d) कोई नहीं ।

उत्तर-(b)

 

22. 34.36 का वर्गमूल होगा-

(a) 6.5,

(b3.6,

(c5.6,

(d3.4

उत्तर-(c).

 

23. 7744 का वर्गमूल होगा-

(a) 8,

(b88,

(c888,

(d) संभव नहीं ।

उत्तर-(b)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

24. 532 और 542 के बीच कितनी प्राकृत संख्या है ?

(a) 106

(b108

(c107

(d109

उत्तर-(a)

 

25. 4900 का वर्गमूल है-

(a) 700, .

(b70,

(c900, .

(d400.

उत्तर -(b)

 

26. (24)2 का मान कितना होगा ?

(a) 675

(b657

(c576

(d756

उत्तर-(c)

 

27. 11 का वर्ग होगा-

(a121

(b212

(c112

(d211

उत्तर -(a)

 

28. निम्न में 676 का वर्गमूल है-

(a) 26,

(b25,

(c36,

(d) 62.

उत्तर-(a)

Comments

Popular posts from this blog

Class 10 Hindi ( हिन्दी ) व्याकरण – वर्ण

इकाई-1. अध्याय 1. संसाधन

पाठ- 02 ईदगाह