Class 8 Math MCQs Chapter – 4 प्रायोगिक ज्यामिती

 


1. हम एक चतुर्भुज की रचना कर सकते हैं यदि हमें चार भुजाएं और एक ………….. ज्ञात हो ।

( A ) विकर्ण

( B ) कोण

( C ) डिग्री

( D ) रेखाखण्ड

उत्तर -(A)

 

2. चतुर्भुज की रचना के लिए कितनी मापों का ज्ञान होना जरुरी है ?

( A ) 2

( B ) 4

( C ) 5

( D ) 6

उत्तर -(C)

 

3. किस की रचना के लिए केवल एक भुजा का ज्ञान होना जरुरी है ?

( A ) आयत

( B ) वर्ग

( C ) समान्तर चतुर्भुज

( D ) त्रिभुज

उत्तर -(B)

 

4. चतुर्भुज —- भुजाओं वाली एक बंद आकृति है ।

( A ) 5

( B ) 6

( C ) 4

( D ) 7

उत्तर -(C)

 

5. यदि हमें तीन भुजाएं और —विकर्ण ज्ञात हो तो हम एक चतुर्भुच की रचना कर सकते हैं ।

( A ) 3

( B ) 2

( C ) 4

( D ) 1

उत्तर -(B)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

6. एक त्रिभुज में…………भुजाएं और ……………..कोण होते हैं ?

( A ) 4,4

( B ) 3,3

( C ) 3,2

( D ) 1,3

उत्तर -(B)

 

7. यदि हमें दो आसन्न भुजाएं और……………….कोण ज्ञात हो तो हम एक चतुर्भुज की रचना कर सकते हैं ?

( A ) 3

( B ) 4

( C ) 5

( D ) 6

उत्तर -(A)

 

8. किस की रचना के लिए केवल दो भुजाओं का ज्ञान होना जरुरी है ?

( A ) वर्ग

( B ) आयत

( C ) त्रिभुज

( D ) समचतुर्भुज

उत्तर -(B)

 

9. एक त्रिभुज………………भुजाओं वाली एक बंद आकृति है ।

( A ) 4

( B ) 5

( C ) 3

( D ) 1

उत्तर -(D)

 

10. यदि हमें तीन भुजाएं और उनके बीच के —-कोण ज्ञात हों तो एक चतुर्भुज की रचना कर सकते हैं ।

( A ) 2

( B ) 3

( C ) 4

( D ) 5

उत्तर -(A)

 

11. एक चतुर्भुज में ………….कोण होते हैं ।

( A ) 5

( B ) 4

( C ) 3

( D ) 6

उत्तर -(B)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

12. वर्ग में प्रत्येक कोण……………… का होता है ।

( A ) 100°

( B ) 270°

( C ) 90°

( D ) 110°

उत्तर -(C)

 

13. त्रिभुज में कोणों का योग कितना होता है ?

( A ) 180°

( B ) 270°

( C ) 360°

( D ) 190°

उत्तर -(A)

 

14. ……………. की सम्मुख भुजाएं बराबर व कोण समकोण होते है ।

( A ) वर्ग

( B ) आयत

( C ) त्रिभुज

( D ) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर -(B)

 

15. आयत में प्रत्येक कोण……………….. का होता है ।

( A ) 90°

( B ) 70°

( C ) 120°

( D ) 80°

उत्तर -(A)

 

16. चार बच्चियों ने समांतर चतुर्भुज ABCD बनाया जिसमें AB = 4 cm BC = 6 cm तथा B = 60° है। इसमें से कौन-सा गलत है ?

उत्तर -(D)

 

17. ………………. की प्रत्येक भुजा बराबर व कोण समकोण होते हैं ।

( A ) वर्ग

( B ) आयत

( C ) त्रिभुज

( D ) इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर -(A)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

18. 6 cm की भुजा (AB) पर नीचे दिए अनुसार त्रिभुज ABC बनाया जा रहा है। कौन-सा त्रिभुज नहीं बनेगा ?

(A) A = 60° , B = 120°

(B) A = 60°, B = 60°

(C) A = 75°, B  = 45°,

(D) A = 45°, B = 45°,

उत्तर-(A)

 

19. 5 cm भुजा वाला एक समचतुर्भुज बनाने के लिए कहा गया। दो विद्यार्थी ने नीचे दिए समचतुर्भुज बनाया। कौन सही है ?

(A) । सही है,

(B) ॥ सही है,

(C) | तथा ॥ सही है,

(D) । तथा ॥ सही नहीं है।

उत्तर-(B)

 

20. चतुर्भुज में कोणों का योग कितना होता है ।

( A ) 180°

( B ) 270°

( C ) 360°

( D ) 190°

उत्तर -(C)

 

21. दिए गए रफ आकृति के माप के अनुसार एक विद्यार्थी त्रिभुज बनाने की कोशिश करता है, बताएँ इनमें कौन-सा कथन सही है?

(A) त्रिभुज का. प्रत्येक कोण 60° होगा,

(B) त्रिभुज का प्रत्येक कोण 90° होगा,

(C) त्रिमुज नहीं बनेगा,

(D) त्रिभुज बनेगा |

उत्तर -(C)

Comments

Popular posts from this blog

Class 10 Hindi ( हिन्दी ) व्याकरण – वर्ण

इकाई-1. अध्याय 1. संसाधन

पाठ- 02 ईदगाह