Class 8 Math MCQs Chapter – 9 बीजीय व्यंजक एवं सर्वसमिकाएँ

 



1. 8xy बीजीय व्यंजक है

(a) एकपदी,

(b) द्विपदी,

(c) त्रिपदी.

(d) कोई नहीं

उत्तर-(a)

      

2. x2  x + 1 किस प्रकार का बीजीय व्यंजक है ?

(a) एकपदी,

(b) द्विपदी,

(c) त्रिपदी,

(d) बहुपदी।

उत्तर-(c)

 

3. 2xy + 3 बीजीय व्यंजक है

(a) एकपदी,

(b) द्विपदी,

(c) त्रिपदी,

(d) कोई नहीं।

उत्तर-(b)

 

4. निम्न में द्विपद व्यंजक है

(a) 2xy,

(b) 4x2 – 1,

(c) x2 + 2xy + y,

(d) कोई नहीं।

उत्तर-(b)

 

5. 2x2 – x + 1 बीजीय व्यंजक है

(a) एकपदी.

(b) द्विपदी,

(c) त्रिपदी,

(d) कोई नहीं

उत्तर-(c)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

6. x 2 रखने पर x2  2 का सही मान होगा

(a) 2

(b) 4

(c) 8,

(d) 10

उत्तर-(a)

 

7. 3xy-4 बीजीय व्यंजक है

(a) एकपदी,

(b) द्विपदी,

(c) त्रिपदी,

(d) कोई नहीं

उत्तर-(b)

 

8. x/2 = 7 में का मान होगा

(a) 7,

(b) 2,

(c) 14,

(d) 41

उत्तर-(c)

 

9. 4x + 5 बीजीय व्यंजक है

(a) एकपदी,

(b) द्विपदी,

(c) त्रिपदी,

(d) कोई नहीं

उत्तर-(b)

 

10 यदि x = 3 होतो ३ का मान होगा।

(a) 27

(b) 9

(c) 81

(d) कोई नहीं।

उत्तर-(a)

 

11. व्यंजक x2-1 और 1-x2 का योगफल

(a)0

(b) 2,

(c) 2x2

(d) कोई नहीं।

उत्तर-(a)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

12. 8m2+3n2+1 में से 3m2-n-24 घटाने पर प्राप्त होगा|

(a) 5m2 + 2n2 + 5,

(b) 5m2 + 4n2 + 5,

(c) 5m2 + 2n2 +3,

(d) 5m2-2n2-3.

उत्तर-(b)

 

13. 7xy व्यंजक का संख्यात्मक गुणांक होगा

(a)x,

(b) 1,

(c) 7,

(d) y

उत्तर-(c)

 

14. x-2 = 6 में का मान होगा

(a)-4,

(b) 4,

(c) 8,

(d)-8.

उत्तर-(c)

 

15. (92)2 – (8)2 के लिए कौन-सा सही नहीं है ?

(a) (92 – 8)2,

(b) (92 + 8) (92-8),

(c) 84 x 100,

(d) 8400.

उत्तर-(a)

 

16. (92)2 – (8)2 का सही मान है|

(a) 8400,

(b) 840,

(c) 100,

(d) 84.

उत्तर-(a)

 

17. a2 + b2 + c2 में से a2-b2-c2 घटाने पर प्राप्त होगा

(a) 2b2 + 2c2,

(b) 2a2

(c) – 2b2-2c2

(d) – 2a2.

उत्तर-(a 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

18. 107 x 93 का सही मान है- .

(a) 9951,

(b) 951,

(c) 200,

(d) 991.

उत्तर-(a)

 

19 यदि x = 2 होतो 3x2 + 3x + 3 का मान होगा

(a) 21,

(b) 18,

(c) 12

(d) 9.

उत्तर-(a)

 

20. 2-a.x + 3 और 3x का योगफल होगा

(a) 2 – a + x + 6x,

(b) 2 -a + 4x + 3,

(c) 6 + a+x,

(d) 5-a+4x.

उत्तर-(d)

 

21. 3x तथा 6x2 के लिए सही विकल्प चुनें

(a) दो समान पद हैं,

(b) दोनों असमान पद हैं, |

(c) दोनों बहुपद हैं,

(d) दोनों अचर हैं।

उत्तर-(b)  

 

22. निम्न में से 5 x2 के समान पद कौन – सा है ?

(a) x + y

(b) 7x2

(c) y2+y

(d) x2+y2

उत्तर-(b)

 

23. 3x2 – 9xy + 3 में से x2 + 7xy-1 घटाने पर प्राप्त होगा_

(a) 2x2 – 16xy + 4,

(b) 4x2 – 16xy + 2,

(c) 3x2-2xy + 2,

(d) कोई नहीं

उत्तर-(a)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

24. x2 – 1 में से 1 – x2 घटाने पर प्राप्त होगा

(a)0,

(b) 2x2 – 2,

(c) 2x2 + 2,

(d) 2x2

उत्तर-(b)

 

25. निम्न में से 7x के समान पद कौन – सा है ?

(a) x2

(b) x2+y

(c) 8x

(d) y2

उत्तर-(c)

 

26. 3x y2 और 3x2का गुणनफल क्या होगा ?

(a) 9x3+y3

(b) 6x2y2

(c) 9x2y

(d) 9xy2

उत्तर-(a)

 

27. निम्न में से त्रिपद वाला व्यंजक कौन – सा है ?

(a) x + y + z

(b) a + b

(c) 3a

(d) 4b

उत्तर-(a)

 

28. 2x2 ,4x2 का योगफल क्या होगा ?

(a) 6x2

(b) 7x2

(c) 5x2

(d) 9x2

उत्तर-(a)

 

29. 4y2 में से y2 को घटाने पर क्या प्राप्त होगा ?

(a) x2

(b) y2

(c) 3y2

(d) 2y2

उत्तर-(c)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

30. 7x2+4x में 2x2+2x को योग करने पर क्या प्राप्त होगा ?

(a) 2x2+2x

(b) 3x2+x

(c) 9x2+6x

(d) x2-x

उत्तर-(c)

 

31. 8y में से 5y को घटाने पर क्या प्राप्त होगा ?

(a) y

(b) 3y

(c) 2y

(d) 5x

उत्तर-(b)

 

32. 6y2+2y में से 2y2+2y को घटाने पर क्या प्राप्त होगा ?

(a) 5y2

(b) x2

(c) 4y+y

(d) 4y2

उत्तर-(d)

 

33. 5x,4x का योगफल क्या होगा ?

(a) 7x

(b) 8x

(c) 5x

(d) 9x

उत्तर-(d)

 

34. 5y2 +3y में से 3y2+y को घटाने पर क्या प्राप्त होगा ?

(a) y2+y

(b) x2

(c) 2y2+2y

(d) y2

उत्तर-(c)

 

35. 2x2 और 2x का गुणनफल क्या होगा ?

(a) 4x2

(b) 4x3

(c) 5x

(d) 5x2

उत्तर-(b)

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 

36. y,2y2 और 4y3 का गुणनफल क्या होगा ?

(a) 6y6

(b) 8y6

(c) 7y6

(d) 8y

उत्तर-(b)

 

37. 2x और 3x का गुणनफल क्या होगा ?

(a) 6x2

(b) 5x

(c) 6x

(d) 5x2

उत्तर-(a)

 

38. 2p लंम्बाई,3p चौड़ाई 4p ऊँचाई वाले आयताकार बक्से का आयतन क्या होगा ?

(a) 12p3

(b) 24p3

(c) 6p3

(d) 24p

उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

Class 10 Hindi ( हिन्दी ) व्याकरण – वर्ण

इकाई-1. अध्याय 1. संसाधन

पाठ- 02 ईदगाह