Class 8 Math MCQs Chapter – 15 आलेखों से परिचय

 


1. वर्ग का क्षेत्रफल इनमें से कौन-सा है ?

(a) a2

(b) a3

(c) a4

(d) a

उत्तर-(a)

 

2. आलेख में अजीत को 45 किलोमीटर दूरी तय करने में कितना समय लगेगा ?

(a) 1 1/2 घंटे

(b) 2 1/2 घंटे

(c) 3 घंटे

(d) 4 घंटे

उत्तर-(a)

 

3. वर्ग की भुजा की लम्बाई यदि मीटर में होतो क्षेत्रफल का मात्रक होगा

(a) मीटर,

(b) मीटर2,

(c) मीटर3

(d) सेंटीमीटर

उत्तर-(b)

 

4. वृत्त की त्रिज्या 14 cm होने से इसकी परिधि —– सेमी होगी।

(a) 88,

(b) 22,

(c) 44,

(d) कोई नहीं

उत्तर-(a)

 

5. 3x2/3x2 मान ज्ञात कीजिए |

(a) 1

(b) 0

(c) 2

(d) 3

उत्तर-(a)

 

6. एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल क्या होगा जिसके विकर्णों की बाईयाँ क्रमशः 24 cm और 10 cm हैं |

(a) 120 cm2,

(b) 240 cm2,

(c) 360 cm2,

(d) 480 cm2.

उत्तर-(a)

 

7. किसी समलम्ब चतुर्भुज के समांतर भुजाओं का योग 60 cm है और उनके बीच की दूरी 15 cm है उसका क्षेत्रफल क्या होगा?

(a) 450 cm2,

(b) 900 cm2,

(c) 1200 cm2,

(d) कोई नहीं

उत्तर-(a)

 

8. 5 cm भुजा वाले समचतुर्भुज की ऊँचाई 4 cm हैं। समचतुर्भुज का क्षेत्रफल क्या होगा ?

(a) 10 cm2

(b) 20 cm2

(c) 30 cm2

(d) 40 cm2

उत्तर-(b)

 

9. 100 मीटर लंबाई और 50 मीटर चौड़ाई वाले आयताकार बगीचे के चारों ओर बाड़ लगाने का व्यय 50 पैसे प्रति सेमी की दर से क्या होगा ?

(a) 150,

(b) 1500,

(c) 15000,

(d) 25000.

उत्तर-(c)

 

10. वृत्त का क्षेत्रफल इनमें से कौन-सा है ?

(a) 1/8 πr2

(b) 1/4 πr2,

(c) 1/2πr2

(d) πr2

उत्तर-(d)

 

11. 300 मीटर लम्बाई और 200 मीटर चौड़ाई वाले आयताकार बगीचे हैं। इसके चारों ओर बाड़ लगाना है। बाड़ लगाने का खर्च ₹ 30 प्रति मीटर की दर से ज्ञात करें।

(a) ₹ 30,000,

(b) ₹ 3,000

(c) ₹6,000

(d) ₹ 9,000

उत्तर-(a)


 

12. आलेख में बिंदु के निर्देशांक कौन-से है ?

(a) (1,0)

(b) (0,1)

(c) (2,1)

(d) (1,3)

उत्तर-(a)

 

13. आलेख में प्रात:8 बजे व 9 बजे के अंतराल में कार द्वारा कितनी दूरी तय की गई है ?

(a) 30 km

(b) 40 km

(c) 50 km

(d) 45 km

उत्तर-(b)

 

14. आलेख में बिंदु के निर्देशांक कौन-से है ?

(a) (0,4)

(b) (5,0)

(c) (0,3)

(d) (0,5)

उत्तर-(d)

 

15. आलेख के द्वारा 140 किलोमीटर की दूरी तय कर लेने पर समय क्या था ?

(a) प्रात:7.30 बजे

(b) प्रात: 7 बजे

(c) प्रात: 8.30 बजे

(d) प्रात: 6.30 बजे

उत्तर-(c)

 

16. आलेख में 3500 का वार्षिक ब्याज ज्ञात करों I

(a) 280 रूपये

(b) 300 रूपये

(c) 240 रूपये

(d) 320 रूपये

उत्तर-(a)

 

17. आलेख में 360 रूपये ब्याज प्राप्त करे के लिए कितना धन जमा करना पड़ेगा ?

(a) 3000 रूपये

(b) 3500 रूपये

(c) 4500 रूपये

(d) 5000 रूपये

उत्तर-(c)


 

18. आलेख में 200 रूपये ब्याज प्राप्त करने के लिए कितना धन जमा करना पड़ेगा ?

(a) 2000 रूपये

(b) 2500 रूपये

(c) 3500 रूपये

(d) 4500 रूपये

उत्तर-(b)

 

19. आलेख में 1500 का वार्षिक ब्याज ज्ञात करों I

(a) 80 रूपये

(b) 120 रूपये

(c) 160 रूपये

(d) 200 रूपये

उत्तर-(b)

 

20. आलेख में अजीत को 75 किलोमीटर दूरी तय करने में कितना समय लगेगा ?

(a) 2 घंटे

(b) 2 1/2 घंटे

(c) 3 घंटे

(d) 4 घंटे

उत्तर-(b)

 

21. आलेख में अजीत ने 3 1/2 घंटे में कितनी दूरी तय की ?

(a) 90 km

(b) 75 km

(c) 105 km

(d) 100 km

उत्तर-(b)

Comments

Popular posts from this blog

Class 10 Hindi ( हिन्दी ) व्याकरण – वर्ण

इकाई-1. अध्याय 1. संसाधन

पाठ- 02 ईदगाह